जब मैं अलविदा कहूं
तो मत सोचना…
जिन्दगी खत्म हो गयी है
एक नयी शुरुआत करना
अपने लिये
लौ जल रही है यादों की
तुम्हारे अंदर
जो मुझे जिन्दा रखेगी
एक खुशनुमा याद में
मैं तुम्हारी हँसी में,मुस्कान में
खिलूंगा नये रुप में
ना कि तुम्हारे आंसुओं की
झिलमिलाहट में
नयी रौशनी में
नया अक्स झिलमिलाएगा
बहुत प्यार के साथ
तुम रहना…।।।