दिल की धड़कनें रुक सी गयी हैं
रूह ने तुम्हें बेदख़ल कर दिया है ।।
दिल में उतर कर आने का जोखिम तो ज़रा ले
खूँ के हर कतरे पे तेरा नाम लिखा़ है।
जिन राहों पर तू मेरे साथ था कभी
आज वो राहें भी मेरे दिल की तरह सूनी हैं
अहदे वफ़ा से उसका कोई सरोकार नहीं
वफ़ा – ए -मुहब्बत उसके लिए खिलौना है ।
मेरी आँखों में अब कोई ख़्वाब नहीं हैं
कोई मेरे ख्व़ाब चुरा कर चला गया ।