मैं तुम्हें फिर न मिलूंगा इस राह पर
छोड़ के जाना है तो चले जाओ ,बेशक।
वो इक दीवार थी जो हम दोनों के बीच
गिरी तो ,तुम तुम न रहे ,हम हम न रहे। ।
वफ़ा की उम्मीद ,वो भी तुम से
चलो ये मज़ाक भी अच्छा है।
मैं तुम्हें फिर न मिलूंगा इस राह पर
छोड़ के जाना है तो चले जाओ ,बेशक।
वो इक दीवार थी जो हम दोनों के बीच
गिरी तो ,तुम तुम न रहे ,हम हम न रहे। ।
वफ़ा की उम्मीद ,वो भी तुम से
चलो ये मज़ाक भी अच्छा है।