मर भी गया तो तेरी यादों में रहूँगा
इक झोंका हूँ हवा का,तुझे छू के गुज़र जाऊंगा
खफ़ा नहीं हूँ तुझसे न गिला है कोई
बहार आने से पहले गुजर जाऊँगा इधर से मैं
बहुत उदास बड़ी ख़ामोश है रात
तारों की छाँव में एक बार तुझे देखने आऊँगा
वक्त-ए रुख़सत न आना मेरी कब्र पे तुम
बुझता हुआ चिराग हूँ, यूं ही मिट जाऊँगा।।।
Advertisements
बहुत सुन्दर
LikeLiked by 1 person
बहुत बहुत धन्यवाद
LikeLiked by 1 person