कभी मेरे दिल की बात जो तुम तक पहुँचे
जाने क्या गुमां हो तुमको भी
मैं तो हूँ आवारा बादल सा
तुम्हारा पता भी कहीं हो तो सही
ये दिल की गुज़ारिश है
जो आंखों ने बयाँ की है
दिल की जो हक़ीक़त है
वो तुम समझो तो सही ।
कभी मेरे दिल की बात जो तुम तक पहुँचे
जाने क्या गुमां हो तुमको भी
मैं तो हूँ आवारा बादल सा
तुम्हारा पता भी कहीं हो तो सही
ये दिल की गुज़ारिश है
जो आंखों ने बयाँ की है
दिल की जो हक़ीक़त है
वो तुम समझो तो सही ।