यादों ने एक बार दिल पे दस्तक सी दी है
हर किसी से तेरा पता पूछा हमने
इश्क़ की मेरे सबने मुख़ालफ़त की है
बर्फ़ पे बने थे जो निशाँ हमारे पाँवों के
सर्द हवाओं ने भी आज बग़ावत की है
जब भी किसी ने इश्क़ का नाम लिया है
हमने भी तेरा नाम सुबह शाम लिया है
सरगोशियों में कभी चीख़ो में
हरबार तुम्हें ही हमने याद किया है
तुम ही कह दो हमारा रिश्ता क्या है
यूँ ही तो नहीं हमने दिल में तुम्हें आबाद किया है
Waah..kmaal 👌👌
LikeLiked by 2 people
Thank you so much 😊
LikeLike
waah….lajwaab….behtrarin hai.
LikeLiked by 2 people
Thank you so much 😊
LikeLike