प्यार क्या है एक आश्वासन
या सिर्फ़ इन्तज़ार
या किये गये कुछ वादे
जो पूरे होगे
पता नहीं
या वक़्त के साथ
धुँधली पड़ती यादें
चन्द पलों का साथ
फिर राहें जुदा जुदा
किसी का क़रीब से उठ जाना
और न आना कभी
या कि
ज़िन्दगी में आके न जाना कभी
क्या है प्यार
एक आश्वासन इक इन्तज़ार
कोई वादा या
एक एहसास …।
अपेक्षित प्रश्न करती है यह कविता
LikeLiked by 1 person
आपका बहुत बहुत धन्यवाद 😊😊😊
LikeLike
स्वागत
LikeLiked by 1 person
😊😊😊
LikeLike