मैं भी सँवरूँ किसी के लिये
किसी की आँखों मेंमुझको भी प्यार दिखे
कोई मेरा मुन्तज़िर हो
किसी के दिल में मेरा इन्तज़ार दिखे
शामों में दिये जले रातों में चाँद तारे खिले
सुबह में आँख मले सूरज का इन्तज़ार करें
ख़ुशियों का आलम हो
दिल की राहों से बहार गुज़रे
इश्क़ में डूबे हुये दिलों की क़सम
एक बार फिर हम भी प्यार करें ।
बहुत खूब
LikeLiked by 2 people
Thank you so much 😊
LikeLike
http://www.manoguru.com
LikeLiked by 2 people