हल्की सी उनकी हँसी दिल में
उतर गयी
वो गुज़र गये इधर से
लम्हा मगर ठहर गया
यादों के पैरहन थे
महक थी कहीं भीनी सी
झोंका था हवा का
कि तू छूके मुझे किधर गया
हकीकत है कि ख़्वाब है
है किसको ये ख़बर
बेख्याली में शायद
मुझे छूकर तू गुज़र गया
ख़्यालों ने करवट बदली
तू साथ भी है पास भी
मर जाऊँगा क़सम तेरी
जो दिल लेकर मेरा मुकर गया
Very beautiful 😊😊😊
LikeLiked by 1 person
Thank you so much 😊
LikeLike