तलाश है उन लम्हों की
जहाँ ज़िन्दगी है
तू नहीं है ,तो
कहाँ ज़िन्दगी है
मैं हूँ और तेरा ख्याल है
और क्या
तेरा इन्तज़ार ज़िन्दगी है
गम की फ़िकर किसे है
ख़ुशियाँ कहाँ मयस्सर
साँसों सी आती जाती
इक साँस ज़िन्दगी है
वो डोर जो बाँधी थी
अनजाने से हमने
टूटी जो कहीं डोर तो
वीरान ज़िन्दगी है
सहर हो कि शाम हो
तेरी याद ज़िन्दगी है
Nice one, happy friendship day
LikeLiked by 1 person
Thank you so much and same to you 😊😊😊
LikeLike
Wishing you the same
LikeLiked by 1 person
😊😊😊
LikeLiked by 1 person
हाँ तलाश है
LikeLiked by 1 person
वाह!
LikeLiked by 1 person
Thank you so much 😊😊😊
LikeLike