राष्ट्रपति
राष्ट्र पति के पद की अवधि पाँच वर्ष होती है परन्तु जब तक उसका उत्तराधिकारी पद धारण न कर ले वह तब तक अपने कार्य काल के उपरांत भी अपने पद पर बना रहता है ।
राष्ट्र पति अपने पद से
॰अपना कार्य काल समाप्त होने पर
॰त्यागपत्र देने पर
॰महाअभियोग द्वारा
॰मृत्यु होने पर
॰निर्वाचन अवैध होने पर
पदमुक्त हो सकता है ।
राष्ट्र पति की शक्तियाँ –
(१) कार्य कारी शक्तियाँ –
• भारत सरकार के सभी शासन संबंधी कार्य उसके नाम से किये जाते हैं ।
• वह नियम बना सकता है
• वह प्रधानमंत्री तथा अन्य मंत्रियों की नियुक्ति करता है ।
• वह महान्यायवादी ,महालेखा परीक्षक ,चुनाव आयुक्त ,संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ,राज्य के राज्यपालों की नियुक्ति करता है ।
• वह स्वयं द्वारा नियुक्त प्रशासकों के द्वारा केन्द्र शासित राज्यों का प्रशासन सीधे संभालता है ।
(२) विधायी शक्तियाँ –
• वह संसद की बैठक बुला सकता है अथवा कुछ समय के लिये स्थगित कर सकता है और लोकसभा को विघटित कर सकता है ।
• जब एक विधेयक संसद द्वारा पारित होकर राष्ट्र पति के पास भेजा जाता है तो वहविधेयक को स्वीकृति देता है ,या स्वीकृति सुरक्षित रखता है ,विधेयक को यदि वह धन विधेयक नहीं है तो संसद के पु न:विचार के लिये लौटा देता है ।
• वह अंडमान व निकोबार द्वीप समूह ,लक्ष द्वीप ,दादर एवं नागर हवेली ,दमन व दीव में शांति ,विकास व सुशासन के लिये नियम बना सकता है ।
(३) वित्तीय शक्तियाँ –
• वह राज्य व केन्द्र के मध्य राजस्व के बँटवारे के लिये हर पाँच वर्ष में वित्त आयोग का गठन करता है ।
• धन विधेयक राष्ट्र पति की पूर्व अनुमति से ही संसद मे प्रस्तुत किया जा सकता है ।
(४) न्यायिक शक्तियाँ –
• वह उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और उच्चतम न्यायालय व उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति करता है ।
• वह किसी अपराधी के दण्डादेश को निलंबित क्षमा या बदल सकता है ।
(५) कूटनीतिक शक्तियाँ –
• राष्ट्र पति भारत के सैन्य बलों का सर्वोच्च सेनापति होता है ,वह थल सेना ,वायु सेना और जलसेना के प्रमुखों की नियुक्ति करता है ।
• वह अंतराष्ट्रीय मामलों में भारत का प्रतिनिधित्व करता है ।
(६) आपातकालीन शक्तियाँ –
• राष्ट्र पति को तीन परिस्थितियों में आपातकालीन शक्तियाँ प्राप्त हैं
॰ राष्ट्रीय आपातकाल (अनुच्छेद ३५२ )
॰ राष्ट्र पति शासन (अनुच्छेद ३५६व ३६५ )
॰ वित्तीय आपात काल (अनुच्छेद ३६० )
Bahut badhiya jankari !
Thanks
LikeLiked by 1 person
Thank you so much for reading and appreciating 😊😊😊
LikeLike