२९ जनवरी १७८० को न्यूज़ पेपर डे मनाया जाता है क्योंकि ,भारत का पहला समाचार पत्र बंगाल गजट २९ जनवरी १७८० को James Augustus hicky ने प्रकाशित किया था ।
प्राचीन काल में सर्वप्रथम रोम में acta diurha नाम से घोषणापत्र होते थे जो किसी धातु या पत्थर पर उत्कीर्ण किये जाते थे इन्हें सार्वजनिक स्थल पर पढ़ने के लिये लगा दिया जाता था ।
७१३- ७३४ ए.डी में चीन के तान वंश के काल में सरकारी समाचार हाथ से सिल्क पर लिखा जाता था जो सरकारी कर्मचारियों द्वारा पढ़ कर सुनाया जाता था इसे kaiyuan za bao कहते थे ।
इसी प्रकार १५५६ में वेनिस में सरकार ने मासिक पत्र शुरू किया था जिसका नाम Notizie Scritte था ।इस पत्र द्वारा राजनैतिक, सेना और अर्थ व्यवस्था से सम्बन्धित ख़बरें बाक़ी शहरों में पहुँचाई जाती थी ।
दुनिया का प्रथम समाचार पत्र जर्मनी में जर्मन भाषा में प्रकाशित हुआ ,इस पत्र का नाम Relation aller furnemmen und gedenckwurdigen historian था ।
पहला हिन्दी न्यूज़ पेपर उदन्त मार्तण्ड था ये हर सप्ताह मंगलवार को प्रकाशित किया जाता था ।ये १८२६- १८२७ कलकत्ता से निकलता था इसके प्रकाशक पं० जुगल किशोर शुक्ला थे ।
हिन्दुस्तान का पहला समाचार पत्र १८२२ में बांम्बे समाचार पत्र था जो रोज़ छपता था परन्तु यह गुजराती भाषा का पत्र था ।
आज चौबीस बिलियन समाचार पत्र पूरी दुनिया में प्रकाशित होते हैं ।
अगर हम दुनिया के सभी समाचार पत्र री साइकिल करें तो हर साल २५० मिलियन वृक्ष बचा सकते हैं ।
चीन विश्व में समाचार प्रकाशन में प्रथम स्थान पर है ,यहाँ रोज़ाना ९३.५ मिलियन समाचार पत्र छपते हैं और भारत दूसरे स्थान पर है यहाँ ७८.८ मिलियन समाचार पत्र छपते हैं ।
James .A. hicky -father of Indian press कहे जाते हैं ।
Press trust of India- first news agency of lndia ।